Mohit Kumar
दुमका: सूबे के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने बासुकीनाथ धाम मंदिर के चारों और बनने वाले रिंग रोड एवं हैलीपैड पहुंच पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। मंत्री बादल ने बताया कि बासुकीनाथ मेला क्षेत्र को विस्तार देते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर इस रिंग रोड का निर्माण कराया जा रहा है। रिंग रोड के बन जाने से लाखों की संख्या में बासुकीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को विभिन्न मार्गों से बासुकीनाथ मंदिर प्रवेश कराया जा सकेगा और आए दिन होने वाले सड़क जाम की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी।
मंत्री श्री पत्रलेख ने बताया कि यह रोड 3 किलोमीटर तक लंबा होगा। भरसक प्रयास होगा कि रोड का निर्माण आबादी को डिस्टर्ब किए बिना हो सके। इसके अलावा लठियाजोरा में भी नीचे नाला पर रोड बनाने का प्रस्ताव विभाग को दिया है, उसपर काम चल रहा है।