8 सितंबर की देर रात बेखौप हथियारबंद अपराधियों ने चांडिल थाना क्षेत्र के चिलगु के पास NH -33 मे लौह अयस्क व्यवसायी से 20 लाख रु के साथ एक बुलेरो गाड़ी की लूटने की खबर सामने आ रही है , बताया जाता है चिलगु के आमड़ा कटिंग के समीप हथियार से लैश अपराधियों ने रांची के आयरन कारोबारी मोहित और संजय से 20 रु के साथ एक बुलेरो लूट लिया और मौके से फरार हो गए ,इस घटना के बाद पुरे जिले में सन – सनी फैल गई , जिसके बाद पुलिस हरकत आई और जिले के तमाम चेक नाकों पर वाहनों का जाँच शुरू कर दिया गया ,घटना के संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि दो व्यक्ति जो खुद को किसी कंपनी का कर्मचारी बताते हैं वे अपनी बोलेरो सवार होकर रांची से टाटा की जा रहे थे दोनों आयरन और कारोबारी बताए जा रहे हैं ,जो चिलुकू आमड़ा कटिंग के बीच होटल में बोलो को स्टार्ट छोड़कर भोजन करने चले गए थे !
भोजन करने के उपरांत वापस लौट कर वे लोग जैसे ही गाड़ी में बैठे कि पहले से घात लगाए एक बाइक और एक स्विफ्ट डिजायर कार पर सवार आधा दर्जन से अधिक अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी और बोलेरो से दोनों कारोबारियों को उतारकर बोलेरो लेकर मौके से फरार हो गए, उन्होंने बताया कि,उनके अनुसार गाड़ी में 20 लाख रू रखे गए थे जो कि किसी कंपनी को भुगतान करने जा रहे थे, घटना की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को देते हुए जमशेदपुर की ओर जाने वाले सभी मार्गों को सील कर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है, उन्होंने बताया कि फिलहाल दोनों एंगल पर जांच की जा रही है,अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा तथा वरीय पदाधिकारियों के दिशा -निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जायेगी !