जमशेदपुरः अल्पसंख्यक सहायता प्राप्त प्राथमिक शिक्षक संघ संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में शिक्षकों ने वेतनमान की मांग की मांग को लेकर आज बिष्टुपुर स्थित जिला शिक्षा विभाग कार्यालय का घेराव किया। मोर्चा के अध्यक्ष केके मिश्रा ने बताया कि विभाग के द्वारा शहर के एक स्कूल के शिक्षक के कागजी जांच के नाम पर 52 स्कूलों के लगभग साढ़े 3 सौ शिक्षकों के एक माह का वेतन रोक दिया है। इससे शिक्षकों को काफी परेशानी हो रही है, जिससे उनमें काफी नाराजगी है।
नाराज शिक्षकों ने आज जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया से मांग की है कि जांच के नाम पर वेतन न रोकें। उन्होंने सभी का वेतन तत्काल प्रदान करने की मांग की है। वहीं पदाधिकारी ने कहा कि नियम अनुसार ही जांच की जा रही है। लेकिन मोर्चा के द्वारा यह कहा जा रहा कि जांच बाद में करे वेतन तत्काल सभी को दें।