जमशेदपुर के कदमा स्थित DBMS स्कूल सभागार में आज से संगीत नाटक की शुरुआत हुई। कार्यक्रम का आयोजन आगामी 14 मार्च तक होगा। यह आयोजन भारत सरकार के संगीत नाटक अकादमी द्वारा किया जा रहा है। इसमें देश के विभिन्न 11 राज्यों से 40 कलाकार 3 दिवसीय कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देंगे। संगीत, नृत्य और नाट्य कलाकारों को प्रत्साहित करने के लिए गठित भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय से जुड़ी संगीत नाटक अकादमी द्वारा हर साल कलाकारों को सम्मानित किया जाता है। इस क्रम में वर्ष 2021 में संगीत नाटक अकादमी द्वारा पुरस्कृत कलाकार शहर में अपनी प्रस्तुति देंगे।
पहली बार राष्ट्रीय स्तर के इन कलाकारों की प्रस्तुति कदमा स्थित डीबीएमएस हाई स्कूल स्थित कलाकृति ऑडिटोरियम में होगी। यह कार्यक्रम डीबीएमएस ट्रस्ट के साथ संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। आयोजन में अकादमी के चंदनकियारी स्थित छऊ केंद्र स्थानीय समन्वयक के तौर पर आयोजन में सहयोग कर रहा है। ये कलाकार कोलकाता, दिल्ली, तिरुवनंतपुरम, इंफाल, बैंगलोर, मुंबई, भुवनेश्वर, पुणे, त्रिचूर, वाराणसी और पुरुलिया से जमशेदपुर आ रहे हैं। यह कार्यक्रम प्रतिदिन शाम 6.30 बजे से 9.30 बजे तक होगा। इसके साथ ही 13 मार्च को शास्त्रीय नृत्य पर दो सत्र भी आयोजित किए जाएंगे।
डीबीएमएस कॉलेज की प्राचार्य जूही समर्पिता ने कहा कि यह कार्यक्रम संगीत नाटक एकादमी और DBMS ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है।