जमशेदपुरः विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा जमशेदपुर में हर्षोल्लास के साथ की जाती है। खूबसूरत पंडालों का भी निर्माण किया जाता है। इसी क्रम में सिदगोड़ा स्थित श्री श्री सावर्जनिक 28 नंबर सरस्वती पूजा कमेटी पूजा पंडाल का उद्घाटन आजसू पार्टी के चंद्रगुप्त सिंह ने फीता काटकर किया। इस मौके पर कमेटी के सदस्यों ने अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया। वहीं उन्होंने मां सरस्वती से बच्चों को बुद्धि, ज्ञान, विवेक और उनका भविष्य उज्जवल होने की कामना की।
वहीं कमेटी के अध्यक्ष संदीप कामन्त ने बताया कि कमेटी का यह 15 वां वर्ष है। इस वर्ष कोलकाता के मशहूर मूर्तिकार संतोष बेहरा के द्वारा 19 फीट ऊंची मूर्ति का निर्माण किया गया है, जो काफी आकर्षक है। साथ ही 4 दिन के इस पूजन में प्रत्येक दिन रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 19 फरवरी को भव्य जुलूस के साथ मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा।