जमशेदपुरः सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम आज उपायुक्त कार्यालय परिसर से जिला परिवहन कार्यालय सुरक्षा कोषांग की ओर से एक जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली में शहर के स्कूली बच्चे शामिल हुए।
इस रैली का उद्देश्य खुद सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए आम जनों को इसके प्रति जागरूक करना है। यह रैली उपायुक्त कार्यालय से लेकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से गुजरी। इस दौरान हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। इस मौके पर ट्रैफिक डीएसपी सुमित सिंह ने कहा कि सिर्फ कानून के पालन से ही सड़क दुर्घटना को रोका नहीं जा सकता। इसके लिए खुद लोगों को भी जागरूक होना होगा, तभी हादसों को रोका जा सकता है।