जमशेदपुर के बिरसानगर थाना अंतर्गत जोन नंबर 8 में धार्मिक स्थल का अतिक्रमण किए जाने के विरोध में बस्तीवासियों ने जमकर हंगामा किया। बस्ती वासियों का आरोप है कि स्थानीय भागीरथ नामक व्यक्ति द्वारा 10 दिन पूर्व मां काली की प्रतिमा स्थापित कर दी गई थी। उस दौरान कहा गया था कि यह मंदिर सार्वजनिक है और सभी लोग मां काली की पूजा कर सकेंगे लेकिन मंदिर की आड़ में उसके द्वारा वहां नशीले पदार्थ का सेवन और बिक्री की जाने लगी। वहां अड्डाबाजी भी होने लगी।
इसी बीच उसने मंदिर के आसपास के जमीन को कंक्रीट से घेराबंदी शुरू कर दी। इसे लेकर बस्तीवासी आक्रोशित हो गए। वे अपने धार्मिक पारंपरिक झंडा लेकर वहां पहुंचे और गाड़ने का प्रयास किया जिसे लेकर दोनों पक्षों में जमकर हंगामा हुआ।
सूचना मिलने पर बिरसानगर थाना के प्रभारी नेमधारी रजक दलबल के साथ पहुंचे। थाना प्रभारी द्वारा मामले में कार्रवाई का आश्वासन देने और धार्मिक झंडा गाड़ने के बाद लोग शांत हुए। वहीं बिरसा सेना के दिनकर कच्छप ने आरोपी भगीरथ की गिरफ्तारी सहित कानूनी कार्रवाई नहीं होती है तो उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।