जमशेदपुर के साकची स्थित कांति गेस्ट हाउस में छापेमारी कर पुलिस ने लड़के और लड़कियों को हिरासत में लिया है . बबलू सिंह द्वारा संचालित इस गेस्ट हाउस में गलत कार्यों की सूचना पर पुलिस ने कार्यपालक दंडाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी कर 4 लड़कों और 6 लड़कियों को हिरासत में लिया है . हालाँकि वहां से कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है मगर दो बियर की बोतलों को पुलिस ने बरामद किया है . चर्चा है की इस स्थान पर प्रेमी युगलों को समय बिताने के लिए कमरा भी उपलब्ध करवाया जाता था . इस बात की शिकायत लगातार स्थानीय लोगों द्वारा की जा रही थी . जिसके आलोक में उपायुक्त विजया जाधव ने कार्यपालक दंडाधिकारी सुनील कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर मामले की जांच का जिम्मा सौंपा था . इसके बाद मामले का सत्यापन करने के बाद इस कारवाई को अंजाम दिया गया और लड़कों और लड़कियों को गेस्ट हाउस के अन्दर से हिरासत में लेकर साकची थाना लाया गया . पुलिस मामले की जांच कर रही है .
डीएवी, तारापोर, आईसीआईसीआई, टाटा मोटर्स और टिनप्लेट अस्पताल समेत 23 प्रतिष्ठानों को जिला प्रशासन ने भेजा नोटिस
जमशेदपुरः जिले के 23 नियोक्ताओं को अपने अधीनस्थ कार्यरत कर्मियों का डाटा झारनियोजन पोर्टल पर अब तक निबंधन नहीं कराये...