जमशेदपुर के बिरसानगर जोन नम्बर 2b शिव मंदिर प्रांगण में शिवा ब्वॉयज क्लब की ओर से महाशिवरात्रि के मौके पर 4 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान की झांकी निकाली गई। इस दौरान स्थानीय कलाकारों ने मनमोहक झांकी प्रस्तुत की, जिसका स्थानीय लोगों ने जमकर आनंद उठाया। खासकर बच्चे हनुमान को अपने बीच देख काफी उत्साहित थे। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर स्वामी विवेकानंद सेवा संस्थान के संरक्षक अखिलेश कुमार चौधरी के अलावे मंदिर कमेटी के अध्यक्ष बबलू गोप एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।
बबलू गोप ने बताया कि 1983 में मंदिर स्थापना के बाद से निरंतर महाशिवरात्रि पर कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। 4 दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम में विश्वप्रसिद छऊ नृत्य का भी आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में भगवान राम परिवार की झांकी का आयोजन किया गया। वहीं अखिलेश चौधरी ने कहा कि शुरू से सनातन धर्म में बच्चों को अच्छे संस्कार और धार्मिक भावनाओं के बारे में जानकारी दी जाती है। कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनने और जमशेदपुर में जगह-जगह धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होने से अब वे भी मुख्य धारा से जुड़ने लगे हैं।