जमशेदपुर कदमा बाजार से अतिक्रमित फुटपाथ दुकानदारों को हटाने के लिए JNAC द्वारा नोटिस जारी किया गया है। नोटिस जारी होने के बाद से इन दुकानदारों में आक्रोश है। इसके विरोध में आज असंगठित कामगार कल्याण संघ के बैनर तले दुकानदारों ने प्रदर्शन किया।
इन दुकानदारों का कहना है कि वे लोग वर्षों से फुटपाथ पर दुकान लगाकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते आ रहे हैं ऐसे में उन्हें हटाने से पूर्व वेडिंग जोन घोषित कर उन्हें बसाया जाए। कहा कि JNAC का मानना है की ये सभी दुकानदार फुटपाथ को अतिक्रमित कर अपनी दुकान चला रहे हैं जो स्थल का अतिक्रमण है नियमतः उन्हें हटाना एक कानूनी प्रक्रिया है