जमशेदपुर: सिदगोड़ा सूर्य मंदिर प्रांगण स्थित श्री राम मंदिर की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इस मौके पर श्रीराम कथा का आयोजन होगा। आगामी 23 फरवरी से 29 फरवरी तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान पंडित गौरांगी गौरी श्रीराम कथा का वाचन करेंगी।
सूर्य मंदिर समिति के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह और अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि 20, 21 एवं 22 फरवरी को मंदिर परिसर में प्रतिमा का पुनःस्थापन कार्यक्रम आयोजित होगा। इस दौरान दुर्गा माता, शिव परिवार और राधा कृष्ण की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इसके बाद 23 से 29 फरवरी तक मंदिर की वर्षगांठ पर अयोध्या की देवी पंडित गौरांगी गौरी पुरुषोत्तम भगवान राम की जीवनी पर श्री राम कथा का वाचन करेंगी। वहीं 1 मार्च को भंडारा का आयोजन होगा।