जमशेदपुर : साउथ ईस्टर्न रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा आज टाटानगर पहुंचे। उन्होंने सलगाझुड़ी से लेकर टाटानगर और फिर टाटानगर से आदित्यपुर स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। रेल जीएम श्री मिश्रा ने कहा कि टाटानगर स्टेशन के हर प्लेटफार्म पर बहुत जल्द दिव्यांगों के लिए लिफ्ट और रैंप की सुविधा बहाल की जाएगी।
रेल जीएम अनिल कुमार मिश्रा आसनबनी से थर्ड लाइन का निरीक्षण करते हुए टाटानगर स्टेशन पहुंचे। यहां उन्होंने आरआरआई बिल्डिंग, डायमंड क्रॉसिंग, अप और डाउन लाइन, रेलवे अंडर पास समेत टाटानगर स्टेशन का निरीक्षण करते हुए सीधे आदित्यपुर और चांडिल के लिए प्रस्थान कर गए। इस दौरान उनके साथ डीआरएम, एआरएम, स्टेशन डायरेक्टर समेत रेलवे के पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
रेल जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि खड़गपुर से सलगाझुड़ी तक थर्ड लाइन का काम पूरा हो चुका है और सलगझुड़ी से टाटानगर होते आदित्यपुर तक थर्ड लाइन का काम होना है। उन्होंने जुलाई तक थर्ड लाइन का काम शुरू होने की उम्मीद जताई। कहा कि बहुत जल्द टाटानगर रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट का डीपीआर अप्रूव हो जाएगा। फिलहाल 450 करोड़ की राशि तय की गई है, लेकिन डीपीआर बनने के बाद राशि में बदलाव हो सकता है। वहीं उन्होंने दिव्यांग यात्रियों की सुविधा के लिए बहुत जल्द रैम्प, लिफ्ट के साथ साथ स्केलेटर बाहल करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सारी व्यवस्था चाक-चौबंद होने के बाद टाटानगर रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के साथ एयरपोर्ट की तर्ज पर यात्री सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।