बिष्टुपुर गोपाल मैदान में भारतीय विपणन फाउंडेशन और स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वाधान में 17वां 9 दिवसीय स्वदेशी मेला की शुरुआत हो गई। मेले का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय, खादी ग्रामोद्योग आयोग के पूर्वी भारत के चेयरमैन मनोज सिंह, स्वदेशी मेला के अखिल भारतीय संयोजक सचिन्द्र बरियार सहित अन्य ने दीप प्रज्वलित कर मेला का उद्घाटन किया।
यह मेला 13 से 21 मार्च तक चलेगा, जिसमें देश के 17 राज्यों के उत्पाद उपलब्ध होंगे। मेला में 300 स्टॉल लगाए गए हैं। वहीं प्रतिदिन विभिन्न प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का लोग आनंद उठा सकेंगे। इस मौके पर सांसद ने कहा कि इस तरह के आयोजन सराहनीय है। उन्होंने कहा कि लोगों को स्वदेशी सामानों के प्रति प्रेरित करने के लिए और भी कई आवश्यक कदम उठाने होंगे। देश विकास की ओर अग्रसर है एसे में हर एक कार्य और हर एक व्यक्ति स्वदेशी अपनाए इसके लिए और प्रचार प्रसार की आवश्यकता है।