जमशेदपुरः बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में 13 मार्च 2024 से स्वदेशी मेला की शुरुआत हो रही है। यह मेला आगामी 21 मार्च तक जारी रहेगा। यह स्वेदशी मेला का 17वां संस्करण हैं, जिसमें झारखंड के अलावा पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बंगाल, तमिलनाडु, गुजरात, बिहार और असम सहित कई राज्यों से स्टॉल धारक शामिल हो रहे हैं।
इस मेले में हैंडीक्राफ्ट, लघु एवं कुटीर उद्योग के उत्पाद, एजुकेशन, रियल स्टेट, ऑटो इंडस्ट्रीज, टेक्सटाइल, हैंडलूम, एफएमसीजी, इलेक्ट्रॉनिक्स, हेल्थ, फर्नीचर, सामाजिक क्षेत्र के लगभग 300 स्टॉल्स देखने को मिलेंगे। मेले में शहरवासियों के लिए आकर्षक फूड स्टॉल एवं बच्चों के लिए झूले की भी व्यवस्था की गई है।
स्वदेशी मेला का उद्घाटन 13 मार्च को शाम 5 बजे होगा। इस मौके पर सांसद विद्युत वरण महतो और पूर्व मंत्री एवं विधायक सरयू राय सहित अन्य लोग उपस्थित रहेंगे। मेला प्रतिदिन सुबह 10.30 बजे से रात 9.30 बजे तक चलेगा, जिसमें प्रवेश निःशुल्क रहेगा।
मेले में प्रतिदिन हर वर्ग के लिए प्रतियोगिता जैसे सीट एंड ड्रॉ, विचार पिच प्रतियोगिता, योग प्रतियोगिता, महापुरुषों की वेशभूषा, भारत को जानो विषय पर क्विज, रंगोली एवं योग प्रतियोगिता के साथ-साथ विभिन्न विषयों जैसे परिवार-समाज एवं राष्ट्र निर्माण में वरिष्ठ नागरिकों की भूमिका, चुनाव में नए और युवा मतदाताओं की भूमिका, स्टार्टअप टॉक, नई शिक्षा नीति, दहेज प्रथा एवं घरेलू हिंसा मुक्त समाज, स्वास्थ्य पर परिचर्चा, आदि विभिन्न विषयों पर संगोष्ठी का आयोजन होगा।
मेला में स्थानीय कलाकारों द्वारा छऊ नृत्य, विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य, कवि सम्मेलन, जादू, गीत एवं गजल का आयोजन होगा। इस वर्ष शहर में नए प्रतिभागियों की खोज हेतु सांस्कृतिक संध्या में गीत एवं नृत्य के लिए खुला मंच का आयोजन किया गया है जिसका मुख्य उद्देश्य जमशेदपुर के उभरते हुए कलाकारों को जनता के बीच में लाना है। इस बार मेले का मुख्य आकर्षण 17 मार्च की शाम 7 बजे से होने वाला कवि सम्मेलन होगा जिसमें राष्ट्रीय स्तर के कवि शामिल होंगे।
प्रेस वार्ता में स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य मनोज कुमार सिंह, सीबीएमडी के निदेशक जेकेएम राजू, निदेशक मंजू ठाकुर, स्वदेशी जागरण मंच के विभाग संयोजक राजकुमार साह, विभाग के सह संयोजक अमित मिश्रा, जिला संयोजक राजपति देवी, स्वावलंबी भारत अभियान जमशेदपुर के पंकज सिंह, मुकेश ठाकुर, अभिषेक बजाज, गुरजीत सिंह आदि उपस्थित थे।