जमशेदपुर: टाटा स्टील यूआईएसएल के पब्लिक हेल्थ सर्विसेज (PHS) ने जमशेदपुर की महिला श्रमिकों के साथ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया। ये वो महिला श्रमिक हैं, जो प्रतिदिन शहर की सफाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान देती हैं। काशीडीह डिपो में आयोजित इस कार्यक्रम में इन महिलाओं को एक स्वच्छ और जीवंत शहर को बनाए रखने में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में काशीडीह डिपो की लगभग 200 महिला कर्मियों का स्वागत किया गया। इस दौरान सभी को गुलाब का फूल देकर उनकी कड़ी मेहनत के प्रति आभार जताया गया। इस मौके पर केक भी काटा गया। मौके पर विभिन्न खेलकूद और अन्य कार्यक्रम भी आयोजित हुए और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
इस कार्यक्रम में मनोज सिंह शेखावत, मुख्य डीएम (H & H, PHS), पप्पू सरदार (स्वच्छ भारत मिशन जेएनएसी के ब्रांड एंबेसडर) और टाटा स्टील यूआईएसएल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।