जमशेदपुर के बिरसानगर में एक सिख परिवार की जमीन एक दबंग सिख के द्वारा ही हड़प लेने का मामला सामने आया है। इसका विरोध करने पर जान मारने की धमकी भी दी जा रही है। आज पीड़ित सिख परिवार ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया गया।
पीड़ित परिवार के दामाद सरबजीत सिंह ने पत्रकारों को बताया कि बिरसानगर जोन नंबर 9 में स्वर्गीय जगजीत सिंह की पत्नी हरजीत कौर के नाम पर जमीन है। वर्तमान में पूरा परिवार नामदा बस्ती में रहता है। बिरसानगर वाले घर को राजेंद्र यादव नामक परिवार को भाड़ा में रहने को दिया गया था। लेकिन 3 माह पूर्व जानकारी मिली की उस परिवार की जगह कोई और परिवार है और घर पर टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह उर्फ तोते ने कब्जा कर लिया है। इसे लेकर 10 मार्च को हरजीत कौर अपने पूरे परिवार के साथ पहुंची तो तोते के परिवार वालों ने हमला कर दिया। पुलिस के द्वारा बीच बचाव कर मामला शांत कराते हुए घर में ताला लगा दिया गया था। इसके बावजूद उसी रात तोते के परिवार वालों ने ताला तोड़ कर घर पर कब्जा कर लिया।
इसे लेकर पीड़ित परिवार सीजीपीसी में शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाने पहुंचे, लेकिन वहां भी तोते, उनके बेटे और अन्य सदस्यों ने जान मारने की धमकी देकर भगा दिया। उन्होंने तोते और उसके पुत्र के अलावे सीजीपीसी के महासचिव गुरुचरण सिंह उर्फ बिल्ला सहित अन्य लोगों पर भी जमीन हड़पने में शामिल होने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस और अपने समाज से न्याय नहीं मिलने पर पीड़ित परिवार ने निराश होकर मीडिया के समक्ष न्याय की गुहार लगाई है।
इस मामले में गुरमित सिंह तोते ने कहा कि उनपर लगाए गए सारे आरोप निराधार है। न उस जमीन से मेरा कुछ लेना देना है और न ही किसी खरीद बिक्री में मेरा नाम है। यह उस परिवार का आपसी विवाद का मामला है और किसी साजिश के तहत मुझे और मेरे बेटे के फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस जांच करेगी तो सारा मामला साफ हो जाएगा।