जादूगोड़ा
जादूगोड़ा की अग्रणी डांस अकादमी की एफजी एंजल ग्रुप ने तुरामडीह में संपन्न जोहार नाइट डांस कॉम्पीटीशन में अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराते हुए मुकाबले में विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया। इस कॉम्पीटीशन में निर्णायक के रूप में उपस्थित मशहूर डांसर छोटू लोहार एवं इंडियाज गॉट टैलेंट की निर्णायक मंडली ने विजेता ग्रुप के नाम की घोषणा की। विजेता टीम को तीस हज़ार रुपयों का चेक प्रदान किया गया।
दर्शकों से खचाखच भरे तुरामडीह मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता में सोलो, ग्रुप और ट्रायो तीनों वर्ग में झारखंड समेत देश के कोने -कोने से आये करीब 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इनमें से टॉप -12 में अपनी जगह बना कर एफजी एंजल ग्रुप ने प्रतियोगिता के फाइनल में अपनी जीत पक्की कर ली। इसके बाद शुरू हुए दमदार डांस मुकाबले में सभी कलाकारों ने अपनी -अपनी कला का जोरदार प्रदर्शन किया और अंत में निर्णायक मुकाबले में एफजी एंजल ग्रुप जादूगोड़ा ने प्रथम स्थान एवं जमशेदपुर की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
एफ जी एंजल ग्रुप जादूगोड़ा से अमृता एंजल लकड़ा, एंजेल कश्यप, आकांक्षा अग्रवाल, अनिष्का गुप्ता, किरण बास्के ने अपनी टीम के साथ प्रस्तुति दी। भारतीय जनता पार्टी के जादूगोड़ा मंडल उपाध्यक्ष वर्धमान गुप्ता टुन्नू ने बच्चों की सफलता पर उन्हें बधाई दी।
जादूगोड़ा कॉलोनी स्थित सामुदायिक विकास केंद्र के एक कमरे में सीमित संसाधनों के साथ एफ जी वारियर डांस एकादमी जादूगोड़ा को संचालित कर रहे डी आई डी फेम मास्टर जय पात्रा एवं मास्टर शिव कुमार पात्रा ने बताया कि जादूगोड़ा के बच्चों में डांस के प्रति काफी समर्पण है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए सभी बच्चों को प्रशिक्षित किया जाता है। वर्ष -2019 में भी इसी अकादमी के बच्चे जी टीवी के ओडिया चैनल सार्थक में लगातार पांच एपिसोड तक अपनी प्रस्तुति देकर देश भर में जादूगोड़ा का नाम रौशन कर चुके हैं। जल्द ही बच्चों के लिए विशेष कोर्स लांच किया जायगा, जिसमें डांस के अलग -अलग फार्म से संबंधित प्रशिक्षण दिया जायगा।