जमशेदपुरः जमशेदपुर में अपराधियों का तांडव रूकने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार चोरी और छिनतई जैसी वारदातें हो रही हैं, लेकिन पुलिस अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने में विफल साबित हो रही है। यही कारण है कि शहर के हर हिस्से में इन दिनों छिनतई की वारदाते हो रही हैं। इसी तरह के घटनाक्रम में शनिवार की सुबह लगभग 6 बजे मानगो के एनएच 33 स्थित हिल सिटी निवासी अंजना सिंह से अपराधियों ने चेन की छिनतई कर ली। बदमाश झपट्टा मारकर चेन छीनकर फरार हो गए।
घटना के बाद पीड़िता अंजना सिंह ने मामले की जानकारी भाजपा नेता विकास सिंह को दी। मौके पर पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह को अंजना सिंह ने बताया कि वे प्रतिदिन प्रातः मॉर्निंग वॉक में जाया करती हैं। अपने फ्लैट हिल सिटी से निकलकर जब वह बिग बाज़ार की ओर जा रही थी। इसी बीच उसके सामने एक अपराधी तेज रफ्तार से काले रंग की हीरो होंडा मोटरसाइकिल से आया। बाइक पर केवल एक ही लड़का था।
अंजना ने बताया कि शुरू में उन्हें लगा कि अपराधी उसका मोबाइल छीनना चाह रहा है, लेकिन इसी बीच मौका देखकर अपराधी ने झपट्टा मारकर अंजना सिंह के गले से सोने का चेन छीन लिया और तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए डिमना चौक की ओर भाग गया। महिला ने कुछ दूर तक पैदल ही पीछा किया, लेकिन रफ्तार तेज होने के कारण एवं सुबह सड़क पर भीड़-भाड़ कम रहने का फायदा उठाकर अपराधी फरार हो गया।
महिला ने सोने की चेन की कीमत 70000 रुपए बताया। अपराधी ने झपट्टा इतना तेज मारा था कि अपराधी के नाखून से महिला का गर्दन लहूलुहान हो गया। सूचना मिलने के बाद महिला अंजना सिंह के साथ भाजपा नेता विकास सिंह मानगो पहुंचे और लिखित शिकायत करते हुए रास्ते में लगे सीसीटीवी को खंगालने की बात कर अपराधियों की शिनाख्त कर अपराधी को पकड़कर महिला को चेन वापस दिलाने को कहा। उन्होंने कहा कि मानगो में अपराध बेकाबू हो गया है और नशा खुरानी गिरोह प्रशासन पर हावी हो गए हैं। इसके कारण आए दिन मानगो में अपराधिक घटनाएं घटित होती है और प्रशासन घटना घटने के बाद केवल मामले की लीपापोती करती है।