Mohit Kumar
दुमका : उपराजधानी दुमका के रेलवे स्टेशन पर बने कोयला रैक को अगर नहीं हटाया जाएगा विरोध चलता रहेगा। उक्त जानकारी आंदोलनकारियों का नेतृत्व कर रहे रवि शंकर मंडल ने रविवार को आंदोलन स्थल पर दी। गौरतलब है कि दुमका रेलवे स्टेशन से कोयला रैक हटाने को लेकर विगत छह सप्ताह से रेलवे स्टेशन परिसर में धरना प्रदर्शन चल रहा है। छठे हफ्ते रविवार को आंदोलनकारियों ने रेलवे स्टेशन परिसर में कोयला रैक हटाओ की तख्ती के साथ प्रदर्शन किया। जिसमें स्थानीय लोगों के साथ कोयला डस्ट से परेशान यात्रियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
धरना स्थल पर श्री मंडल ने कहा कि कोयला रैक अब रसिकपुर वासियों को ही नहीं बल्कि दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज, राजकीय पोलिटेकनिक, एस पी कालेज, आईटीआई, मेडिकल कॉलेज ही नहीं बल्कि आसपास बने सभी निजी और सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों पर प्रभाव डाल रहा है। इतना ही नहीं रसिकपुर वासियों और ग्रामीण अब बिमारी से पीड़ित हो रहे हैं। आसपास रहने वाले लोगों को अब डस्ट के कारण हमेशा अपने घरों को बंद रखना पड़ रहा है। यहां बताते चलें कि रेलवे स्टेशन पर बने कोयला रैक से रसिकपुर और आस पास के अनेकों गांव प्रभावित हो रहे हैं।
इधर श्री मंडल ने स्थानीय विधायक, सांसद और राजनीतिक दलों के साथ जिला प्रशासन और रेलवे प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले में कोई गंभीर नहीं हो रहा है, जबकि यहां के ग्रामीण कोयला रैक से उड़ने वाले डस्ट से परेशान हैं। उन्होंने कहा कि अब आंदोलन तभी रूकेगा जब कोयला साइडिंग हटाया जाएगा। श्री मंडल ने कहा कि बीजीआर कंपनी अपने मुनाफे के लिए सारे नियम कायदों को ताक पर रख कर आम आदमी के जीवन से खिलवाड़ कर रही है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस मौके पर अभय गुप्ता, ए एन पंडित, हेमंत श्रीवास्तव, संजय मंडल, अरविंद शर्मा, राजेश शर्मा, संजीव वर्मा, लोबीन मेलर, मंगल कुमार, रिंकू कुमार, कृष्ण कुमार, अर्जुन कापरी, अरुण शर्मा, मिक्कू यादव, अमन कुमार, रिंकू गोराई, गौतम दान, नीरज यादव, करण शर्मा, अंकित शर्मा, राजेश कुमार, कृष्ण कुमार, अरूण शर्मा, राजीव शर्मा, प्रहलाद शर्मा, दीपक शर्मा, राकेश शर्मा, अभय शर्मा, विशाल शर्मा, जिम शर्मा, अनिश शर्मा, अमन शर्मा, अंकित शर्मा, राहुल कुमार, आर्यन शर्मा, सिंटू राणा, जितेन्द्र शर्मा और छोटू साह, ध्रुव मंडल सहित सैंकड़ो लोग उपस्थित थे।