जमशेदपुरः बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में चल रहे स्वदेशी मेला में प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में “स्वावलंबी भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।
कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित सैकड़ों विद्यार्थियों एवं युवाओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि आरएसबी ट्रांसमिशन इंडिया लिमिटेड के एमडी एसके बेहेरा ने संगठित और सशक्त भारत के निर्माण हेतु आत्मनिर्भर भारत बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।
उन्होंने कहा कि किसी भी युवा को उद्यमिता की ओर बढ़ने पर अपना काम करते समय राष्ट्र को सामने रखना चाहिए। श्री बेहेरा ने कहा कि अपने काम से देश और समाज का कितना उत्थान होता है, अगर वह उसका ध्यान रखता है, तो उसका उत्थान इसमें ही हो जाता है। सफलता की कुंजी है कड़ी मेहनत और ईमानदारी। असफलता से कभी घबराना नहीं चाहिए, लगातार प्रयास करते रहने से अंततः सफलता मिलती ही है।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह संगठक सतीश कुमार ने कहा कि युवा सिर्फ नौकरी के पीछे भाग रहे हैं, जबकि देश में इतनी नौकरियां नहीं है कि सभी को रोजगार मिल सके। इसलिए युवाओं को रोजगार मतलब सिर्फ नौकरी नहीं होती है, यह समझना होगा। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि भारत को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने हेतु युवाओं को स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ना होगा।
विशिष्ट अतिथि स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय संघर्ष वाहिनी प्रमुख अन्नदा शंकर पाणिग्रही ने कहा कि आज के युवाओं को ईजी गोइंग छोड़कर रिस्क टेकिंग बनना चाहिए और अपने कार्य क्षेत्र में डेडीकेशन, डिटरमिनेशन एवं हार्डवर्किंग के साथ अपने लक्ष्य की प्राप्ति तक परिश्रम करते रहना चाहिए।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो. (डॉ) अंजिला गुप्ता ने कहा कि युवाओं को बेरोजगारी की समस्या से निजात दिलाने और उन्हें स्वरोजगार के लिए उनके रूचि के अनुसार काम में दक्ष बनाने हेतु हम सबों को आगे आना होगा। उन्होंने युवाओं को अधिक से अधिक स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने पर बल दिया।
इस कार्यक्रम का विषय प्रवेश एवं स्वागत भाषण कोल्हान विश्वविद्यालय के निवर्तमान सीनेट एवं सिंडिकेट सदस्य एवं इस कार्यक्रम के संयोजक अमिताभ सेनापति ने दिया।
इस अवसर पर सम्मानित अतिथि के रूप में भारत सरकार के खादी ग्राम उद्योग के सदस्य एवं स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य मनोज कुमार सिंह, स्वदेशी जागरण मंच के क्षेत्रीय संयोजक सचिन बरियार, स्वावलंबी भारत अभियान के क्षेत्रीय समन्वयक अमरेंद्र सिंह, आरवीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सचिव भरत सिंह भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन स्वदेशी जागरण मंच के विभाग विचार सह प्रमुख पंकज कुमार सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन विभाग संयोजक राजकुमार शाह ने किया। कार्यक्रम में जमशेदपुर के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के सैकड़ों विधार्थी, दर्जनों प्राचार्य, शिक्षक, उद्यमी, विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारी और स्वदेशी समर्थक उपस्थित थे।