जमशेदपुरः गर्मी का मौसम शुरू हो गया है। जिला के साथ ही शहर और आस-पास के क्षेत्रों में अभी से ही पेयजल की किल्लत शुरू हो गई है। हालांकि इस बार जिला प्रशासन पेयजल की समस्या से निपटने की तैयारी में अभी से ही जुट गया है। जिलेवासियों को पेयजल की समस्या न हो इसके मद्देनजर उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार पूरे जिले के लिए विशेष टीम का गठन के साथ-साथ नगर निकायों में भी टीमें गठित की गई है। इसके अलावा पेजयल एवं स्वच्छता प्रमंडल द्वारा एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है, जहां लोग सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक 0657- 3560557 पर संपर्क कर पेयजल समस्या का समाधान करा सकते हैं। इतना ही नहीं गर्मी को देखते हुए पूरे जिले में अभियान चलाकर खराब पड़े चापाकलों की मरम्मती का कार्य भी किया जा रहा है।
पेयजल समस्या के समाधान के गठित जिला स्तरीय टीम व फोन नंबर
1. जमशेदपुर- अनुज कुमार सिंह, सहायक अभियंता- 8002536460
2. धालभूमगढ़- अखिलेश कुमार सिंह- कनीय अभियंता- 6201569128
3. मुसाबनी- चैतन्य कुमार मिश्र- कनीय अभियंता- 7903911836
4. डुमरिया- आकाश जायसवाल- कनीय अभियंता- 7007183961
5. चाकुलिया- उदय नारायण शर्मा- कनीय अभियंता- 9431342932
6. घाटशिला- कैलाश राम- कनीय अभियंता – 9204220106
7. गुड़ाबांदा- सुनील कुमार दत्त- सहायक अभियंता- 9386223101
8. बहरागोड़ा- मनोज कुमार- कनीय अभियंता- 7982743430
9. पोटका- डोमन रजक- कनीय अभियंता- 8789744066
10. पटमदा एवं बोड़ाम- पंडित कुमार महतो- कनीय अभियंता- 9934173014
11. मानगो नगर निगम क्षेत्र- पंडित कुमार महतो- कनीय अभियंता- 9934173014
12. जुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र- सत्यप्रकाश पांडेय- कनीय अभियंता- 7979080037
जेएनएससी द्वारा गठित टीम और फोन नंबर
1. सोनल सिंह चौहान- नगर प्रबंधक- सप्लाई लाइन द्वारा जलापूर्ति से संबंधित कार्य- 7979712424
2. अमित आनंद- सहायक अभियंता- डीप बोरिंग द्वारा जलापूर्ति से संबंधित कार्य- 8603533700
3. बीरेन्द्र कुमार हेंब्रम- कनीय अभियंता- चापाकल द्वारा जलापूर्ति से संबंधित कार्य- 8789976536
4. संतोष कुमार सिंह मुंडा- कनीय अभियंता- टैंकर द्वारा जलापूर्ति से संबंधित कार्य- 9693980596
मानगो नगर निगम द्वारा गठित टीम एवं फोन नंबर
1. राहुल कुमार- नगर प्रबंधक- सप्लाई लाइन द्वारा जलापूर्ति से संबंधित कार्य- 7992318067
2. जितेन्द्र कुमार- नगर प्रबंधक- डीप बोरिंग द्वारा जलापूर्ति से संबंधित कार्य- 8987586386
3. संतोष कुमार- सहायक अभियंता- चापाकल द्वारा जलापूर्ति से संबंधित कार्य- 6203884203
4. कुमार अंशुमन- सफाई पर्यवेक्षक- टैंकर द्वारा जलापूर्ति से संबंधित कार्य- 8789559592
जुगसलाई नगर परिषद द्वारा गठित टीम एवं फोन नंबर
1. मुकेश कुमार मोदी- कनीय अभियंता- टैंकर से जलापूर्ति, चापाकल मरम्मती संबंधित कार्य- 8210100179
2. सत्यप्रकाश पांडेय- कनीय अभियंता- 7979080037 एवं संदीप शर्मा- वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट इंचार्ज- 8340558001- जुगसलाई शहरी जलापूर्ति योजना से संबंधित कार्य