जमशेदपुर: बागुनहातु में मॉर्निंग वॉक ग्रुप और एंजेल स्टेप प्ले स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय बाल मेला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम समाजसेवी स्व. चतुर्भुज प्रसाद के स्मृति में आयोजित हो रहा है।मेला में 200 से ज्यादा संख्या में बच्चे विभिन्न प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।
पहले दिन आयोजित डांस प्रतियोगिता में क्षेत्र के बच्चों ने अपना जलवा बिखेरा वहीं, दूसरे दिन खेलकूद एवं चित्रांकन प्रतियोगिता में बच्चों ने हिस्सा लिया। डेढ़ सौ से ज्यादा बच्चों ने चित्रांकन प्रतियोगिता में शामिल होकर मनमोहक आकर्षक तस्वीर उकेरकर अपनी कला प्रदर्शित की। कार्यक्रम का उद्देश्य नशा मुक्ति, आपसी भाईचारा, प्रेम, सौहार्द्र एवं एकता को समाज में कायम रखना है।