जमशेदपुर: आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया में तेंदुआ (Leopard) दिखने के बाद से क्षेत्र में दहशत है। तेंदुआ घना आबादी वाले आदित्यपुर-गम्हरिया क्षेत्र में कहां से और कैसे आया, इसके बारे में कोई कुछ नहीं बोल पा रहा है। तेंदुआ को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम के साथ स्थानीय पुलिस भी लगी हुई है, लेकिन अभी तक वह पकड़ में नहीं आया है।
पहले दिन तेंदुआ आरएसबी में दिखा, इसके बाद उसके निशान अलग-अलग कंपनियों में देखने को मिले। एक दिन पहले तेंदुआ बेबको कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ, लेकिन रेस्क्यू टीम को कुछ पता नहीं चल पा रहा है।
तेंदुआ के डर से गम्हरिया के स्कूल बंद होने लगे हैं। गम्हरिया स्थित केरला पब्लिक स्कूल ने आज नर्सरी से 10वीं तक के बच्चों के लिए छुट्टी की घोषणा कर दी है। प्रचार्य द्वारा जारी नेटिस में बच्चों को सेफ्टी के लिए घर में ही रहने को कहा गया है।
तेंदुआ पिछले तीन दिनों से एक कंपनी से दूसरी कंपनी में घूम रहा है और इस दौरान वह एक व्यक्ति को घायल भी कर चुका है। अहम बात यह है कि वह भूखा है और इस कारण अब वह काफी खतरनाक हो चुका होगा। ऐसे में पब्लिक प्लेस पर आने की स्थिति में गंभीर स्थिति की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता ।