नमन संस्था की ओर से राष्ट्र के सम्मान में 23 मार्च को 7 किलोमीटर की अखंड तिरंगा यात्रा सह शहीद सम्मान यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। साकची स्थित होटल में पत्रकारों से बात करते हुए नमन के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने बताया कि यह यात्रा का 9 वां वर्ष है।
इसकी शुरुआत जब जेएनयू में भारत तेरे होंगे टुकड़े के नारे थे, उस वक्त इसके विरोध में वर्ष 2016 में यात्रा निकाली थी। तब से लगातार यात्रा निकल रही है। कहा कि यह यात्रा एग्रिको मैदान से साढ़े 9 बजे शुरू होगी, जो भालूबासा ,साकची, गोलमुरी होते हुए एग्रिको मैदान में समाप्त होगी।