कांड्रा : सरायकेला जिला के कांड्रा थाना अंतर्गत बिकानी गांव में शुक्ला गैरेज के समीप एक ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि, दुर्घटना में किसी तरह के जान-माल की क्षति नहीं हुई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि चालक नशे में धुत था और इस कारण वह वाहन पर कंट्रोल नहीं रख सका और ट्रेलर लेकर रोड से नीचे उतर गया। हालांकि चालक का कहना था कि वह ट्रेलर रोड पर खड़ी कर शौच के लिए गया था। आया तो देखा कि ट्रेलर रोड लुढ़कर कर नीचे चला गया है।