जमशेदपुरः सांसद विद्युत वरण महतो ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और अपने क्षेत्र के रेल संबंधी विभिन्न विषयों को उनके समक्ष रखा। रेल मंत्री ने उन्हें जानकारी दी कि कुर्ला एक्सप्रेस का चाकुलिया स्टेशन पर ठहराव का आदेश दिया जा चुका है।
सांसद श्री महतो ने इसके लिए रेल मंत्री के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। कांड्रा – नामकुम रेलवे लाईन के संबंध में रेल मंत्री ने सांसद श्री महतो को बताया कि यद्यपि इसका कार्य लंबे समय से लंबित है, लेकिन वे पुनः इसका कार्य प्रारंभ करने जा रहे हैं। चाकुलिया बुढ़ामारा रेलवे लाइन के संबंध में यह बताया गया कि उड़ीसा के क्षेत्र में इसका कार्य हो गया है। झारखंड में जो हिस्सा बचा हुआ है उसपर यथाशीघ्र काम शुरू होगा।
सांसद श्री महतो के बंगलोर के लिए अतिरिक्त ट्रेन की मांग पर संभावनाओं की तलाश का आश्वासन दिया। सांसद श्री महतो ने भागलपुर के लिए ट्रेन सेवा प्रारंभ करने के लिए भी उन्हें धन्यवाद दिया साथ ही जयपुर और जयनगर के लिए टाटा से सीधी रेल सेवा प्रारंभ करने की लंबित मांग की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। टाटा- बक्सर के संबंध में रेल मंत्री ने कहा कि टाटा बक्सर ट्रेन सेवा का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता के स्तर पर किया जा रहा है और बहुत जल्दी यह ट्रेन सेवा शुरू होगी।
सांसद ने टाटा एलेप्पी ट्रेन को पुनः प्रारंभ करने की मांग की और कहा कि इसे प्रतिदिन चलाना चाहिए और यदि नहीं संभव हो तो कम से कम 5 दिन अवश्य चलाया जाना चाहिए। सांसद ने टाटा बादाम पहाड़ रेलवे लाइन दोहरीकरण की मांग को साथ इसका विस्तार क्योंझर तक करने की मांग की।