Mohit Kumar
दुमका : जिला के काठीकुंड थाना क्षेत्र के दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग पर आमतला गांव के पास सोमवार रात पिकअप वैन और ट्रक के बीच हुई भिड़ंत में चालक व उपचालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान चालक राकेश घोष और उपचालक कौशिक मोल के रूप में हुई। दोनों बर्धमान के निवासी थे।
प्रभारी थाना प्रभारी अमन राज ने शव को पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार दुमका पाकुड़ मुख्य मार्ग पर आमतला गांव के पास पाकुड़ की ओर से आ रही तेज रफ़्तार पिकअप वैन ने आगे चल रहे ट्रक में जबरदस्त टक्कर मार दी। पिकअप पर आम लदा था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि, पिकअप वैन के आगे का पूरा हिस्सा ट्रक के पीछे चला गया।
इस दर्दनाक हादसे में पिकअप के चालक व खलासी की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अमन राज पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और क्रेन की मदद से शव को निकालते हुए पिकअप वैन को थाना लाया गया। थाना प्रभारी अमन राज ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया जाएगा।