जमशेदपुर : गोपाल मैदान में आगामी 21 जनवरी को टुसू मेला का आयोजन होने जा रहा है। इसे लेकर झारखंडवासी एकता मंच के संयोजक मंडली सहित अन्य सदस्यों की बैठक सोनारी निर्मल भवन में हुई। मंच के मुख्य संयोजक आस्तिक महतो की अध्यक्षता में हुई बैठक में 21 जनवरी को बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में होनेवाले टुसु मेला की तैयारी की समीक्षा की गई।
बैठक में मौजूद सांसद सह मंच के संयोजक विद्युत वरण महतो ने बताया कि अन्य वर्षों की तरह इस बार भी टुसु, चौड़ल और बुढ़ी गाड़ी नाच में 11 विजेताओं को आकर्षक इनाम दिए जाएंगे। इसके तहत टुसु के प्रथम विजेता को 31 हज़ार, द्वितीय 25 हज़ार, तृतीय 20 हज़ार, चतुर्थ 15 हज़ार, पांचवा 11 हज़ार, छठा 7 हज़ार व सातवें पुरस्कार के तौर पर 5 हज़ार रुपए की नगद राशि दी जाएगी। इसी तरह चौड़ल में प्रथम पुरस्कार 25 हज़ार, द्वितीय 20 हज़ार, तृतीय 15 हज़ार व चतुर्थ पुरस्कार के तौर पर 11 हज़ार रुपए की राशि मिलेगी। बुढ़ी गाड़ी नाच में प्रथम पुरस्कार 15 हज़ार, द्वितीय 11 हज़ार, तृतीय 7 हज़ार व चतुर्थ विजेता को 5 हज़ार रुपए की नगद राशि मिलेगी।
फणीन्द्र महतो ने कहा कि मेला में टुसु व चौड़ल लेकर आनेवाले सभी को सांत्वना पुरस्कार के रूप में निश्चित राशि दी जाएगी। बैठक में सुखदेव महतो, बबलू महतो, कमल महतो, सीनू राव, जगदीश राव, विजय महतो, अशोक महतो, मनोज सिंह, राजू बाबा, नरेंद्र महतो, अशोक सिंह, ओपा सिंह सहित अन्य मौजूद थे।