जमशेदपुरः विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर टाटा स्टील जैविक उद्यान में आज दो नए मेहमानों का आगमन हुआ। इनमें एक लकड़बग्घा और एक तेंदुआ है। इनके बाड़े का उद्घाटन झारखंड के अतिरिक्त मुख्य वन संरक्षक रवि रंजन एवं टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी ने किया। इस अवसर पर टाटा स्टील यूटिलिटी सर्विस के महाप्रबंधक ऋतुराज सिन्हा, टाटा स्टील यूटिलिटी सर्विस यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडे सहित कई लोग उपस्थित थे। इस दौरान उपस्थित लोगों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के लिए संरक्षण का संदेश दिया।
इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए अतिरिक्त मुख्य वन संरक्षक रवि राजन ने कहा कि यह बहुत सुंदर बाड़ा तैयार किया गया है। इससे पर्यटक अच्छी तरह से जानवरों को देख सकेंगे और दूसरी बात यह कि यहां पर लुप्त हो रहे जानवरों की ब्रीडिंग कराकर संख्या बढ़ाने के बाद उन्हें जंगलों में छोड़ा जाता है। टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी ने कहा कि इस अवसर पर हमने एक चित्रांकन प्रतियोगिता भी कराई। इसके अलावा यहां पर वन जीवों के लिए विशेष उत्तम व्यवस्था की गई है, ताकि लोग इसे देखें और समझें कि यह कौन जानवर है और लोगों में जानवरों की प्रति एक जागरूकता आए।