जमशेदपुर के सिदगोड़ा से दो युवक साइकिल से 820 किलोमीटर का रास्ता तय कर अयोध्या जाएंगे। ये 2 युवक माही कुमार और यश मुखी हैं। दोनो 2 अप्रैल को बारीडीह बजरंग चौक से रवाना होंगे और 10 दिनों का सफर तय कर अयोध्या पहुंचकर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के मंदिर का दर्शन करेंगे।
माही ने बताया कि उनकी इच्छा थी कि राम मंदिर बनने पर वह साइकिल से यात्रा कर उनका दर्शन करेंगे। उसने यह भी कहा कि इस यात्रा के माध्यम से नशा की ओर अग्रसर हो रहे युवाओं को इसके नुकसान के बारे में जानकारी देते हुए नशा मुक्त होने का संदेश भी दिया जाएगा।