जमशेदपुर समाहरणालय परिसर में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर स्विफ्ट एक्टिविटी के तहत दीप जलाकर लोगों को चुनाव को प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर उपायुक्त, डीडीसी, डीटीओ सहित बीएलओ और आंगनबाड़ी सेविकाएं उपस्थित थीं।
आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा भारत के मानचित्र के रूप में 750 दीप जलाए गए। उपायुक्त ने इसकी सराहना करते हुए उपस्थित सभी महिलाओं एवं अधिकारियों को चुनाव की शपथ दिलाई। इस दौरान उन्होंने पूर्वी सिंहभूम जिले में 100% मतदान होने की उम्मीद जताई। कहा कि लोग प्रशासन द्वारा किए जा कार्य सेवा से प्रभावित होकर खुद घर से निकलकर मतदान केंद्र तक पहुंचेंगे।