विगत दिनों जमशेदपुर के कदम में हुई हिंसा भड़काने के मामले में घाघीडीह सेंट्रल जेल में बंद भजपा के कद्दावर नेता अभय सिंह से मिलने आदिवासी जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा पहुंचे उनके साथ जिला परिषद् चेयरमैन बारी मुर्मू , वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद सिंह , अनमोल वर्मा “ पप्पू “ भी थे .
केन्द्रीय मंत्री ने जेल के अन्दर जाकर करीब 20 मिनट तक अभय सिंह से मुलाकात की और पूरे घटना की विस्तार से जानकारी ली . अबही सिंह ने अर्जुन मुंडा को बताया की घटना के समय वो घर पर थे और उनकी इस घटना में कोई संलिप्तता नहीं है मगर प्रशासन ने षड्यंत्र के तहत उन्हें इस केस में आरोपी बना कर जेल भेजा है . इस दौरान अर्जुन मुंडा ने अभय सिंह के साथ जेल में बंद विहिप नेता जनार्दन पाण्डेय , भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुधांशु ओझा , सिविल कोर्ट जमशेदपुर के अधिवक्ता चन्दन चतुर्वेदी ,सहित अन्य लोगों से भी मुलाकात की और उन्हें हौसला रखने के लिए कहा . उनके साथ जेल के अन्दर बारी मुर्मू और भाजपा नेता शैलेन्द्र सिंह ही गए थे . बाकी नेताओं को अन्दर जाने की अनुमति नहीं थी .
जेल से बाहर आकर अर्जुन मुंडा ने कहा की झारखण्ड सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है . घटना जितनी बड़ी नहीं थी उससे बड़ा उसे बना कर कारवाई की गयी . भाजपा के लोगों पर जिस तरह की कारवाई की गयी है उससे साफ़ पता चलता है की ये राजनैतिक दबाव में की गयी कारवाई है . भाजपा इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगी .वैसे लोगों को इस केस में आरोपी बनाया गया है जिनका इस मामले से दूर -दूर तक कोई लेना देना नहीं था . उन्होंने कहा की इस पूरी घटना की निष्पक्ष जांच करवाई जायगी .