जमशेदपुर के विद्युत् विभाग में बतौर अनुमंडल अभियंता अपनी सेवाएं दे रहे देवाशीष पात्र को वीणा पानी संघ ने सम्मानित किया . ज्ञात हो की अनुमंडल अभियंता के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे देवाशीष पात्र जमशेदपुर के ही के खाखड़ीपाड़ा गांव के बहुत ही साधारण परिवार से आते हैं . उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा भी जमशेदपुर से ही पूरी की है . उनके पदस्थापन के बाद उनके गाँव में हर्ष का माहौल है.
ग्रामीणों ने उनके सम्मान में बारी आश्रम के वीणा पाणि संघ क्लब परिसर कार्यालय में वीणा पाणि संघ के सदस्यों और उपस्थित ग्रामवासियों के द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे उन्हें वीणापानी संघ की अध्यक्षा पद्मावती गोप , सचिव रंजीत कुमार , सह सचिव दुखीराम मुर्मू , संस्कृति सचिव समीर चंद्र दास, प्रबंधन अधिकारी गोपाल महतो, पूर्व उप मुखिया देबू एवं मौजूद गणमान्य ग्रामीणों ने पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया । सम्मान समारोह को सफल बनाने में सभी ग्राम वासियों के साथ साथ वीणा पाणि संघ के अध्यक्षा – पद्मावती गोप, सचिव- रंजीत कुमार गोप, सह सचिव – दुखीराम मुर्मू, संस्कृति सचिव- समीर चंद्र दास, प्रबंधन अधिकारी – नवीन गोपाल महतो, देबू गोप, के अलावा डॉ एन बी मंडल, बसंत कुमार दास, राजू गोप, गुरू पोदो पाल, सुबोध चंद्र गोराई , सुजित कुमार पात्र, राखाल, धनंजय दास, इंद्राणी दास, ममता दास, काजोल गोप आदि का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन सचिव रंजीत कुमार गोप ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन दीपू गोप ने किया.