जमशेदपुरः नए साल के जश्न में किसी तरह खलल या परेशानी न हो, इसे लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। नए साल में जुबिली पार्क में लोगों की काफी भीड़ जुटती है। इस भीड़ में लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसे लेकर जुबिली पार्क में वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी।
जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव द्वारा नव वर्ष के आगमन के मौके पर 31 दिसंबर के साथ ही 1 और 2 जनवरी को लगातार तीन दिन हर तरह की वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी का आदेश जारी किया गया है।
जारी आदेश में उन्होंने कहा कि नववर्ष के आगमन के अवसर पर जुबली पार्क में उत्सव एवं पिकनिक मनाने के लिए हजारों की संख्या में महिला, पुरुष एवं बच्चों का आना जाना दिनभर लगा रहता है। यातायात व्यवस्था एवं विधि-व्यवस्था को सुगम तथा सुचारु बनाये रखने के लिए तीन दिनों तक जुबली पार्क में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।