जमशेदपुरः अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद का तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग आज से सिदगोड़ा स्थित सूर्यमंदिर के अतिथि भवन में शुरू हुआ। इस प्रशिक्षण वर्ग में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के सभी आयाम जैसे राष्ट्रीय बजरंग दल, राष्ट्रीय महिला परिषद, हिंदू हेल्पलाइन इंडिया, हेल्पलाइन हिंदू एडवोकेट फॉर्म, राष्ट्रीय व्यापार परिषद, राष्ट्रीय मजदूर परिषद, राष्ट्रीय किसान परिषद एवं उन आयामों के सभी कार्यकर्ता पूरे झारखंड के सभी जिलों से इसमें शामिल होंगे।
इस प्रशिक्षण वर्ग में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के संगठन महामंत्री महावीर का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। इस प्रशिक्षण वर्ग से सभी कार्यकर्ता अपने-अपने जिलों में जाकर हिंदू जागरण का कार्य करेंगे। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद का यह नारा है कि हर क्षेत्र में हिंदू आगे रहे स्वस्थ हिंदू समृद्ध हिंदू एवं सुरक्षित हिंदू पूरे हिंदुस्तान में हर क्षेत्र में आगे रहे, इसी मूल मंत्र को लेकर सभी कार्यकर्ता अपने-अपने जिलों में जाकर हिंदू जागरण का कार्य करेंगे।