विजयवाड़ा के केएल यूनिवर्सिटी ने 10 करोड़ रुपए के स्कॉलरशिप की घोषणा की है। आज यूनिवर्सिटी द्वारा इससे संबंधित पोस्टर की भी लांचिंग की गई। बिस्टुपुर स्थित एक होटल में मुख्य अतिथि भाजपा झारखंड प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी एवं आंध्रा साहित्य सोसायटी के अध्यक्ष वाई. ईश्वर राव ने पोस्टर लांच किया।
इस मौके पर कुणाल षाडंगी ने कहा कि यह जमशेदपुर के छात्रों के लिए अच्छा अवसर हैं, क्योंकि केएल यूनिवर्सिटी पिछले 44 सालों से शिक्षा के क्षेत्र मे अच्छा काम कर रही है और छात्रों को अच्छी प्लेसमेंट भी दिलवा रही है। कहा कि इतनी बडी यूनिवर्सिटी का काउंसलिंग सेंटर और नामांकन परीक्षा की सभी सुविधा अपने शहर में होना एक बेहतर पहल है।
संस्थान के इब्राहिम खान ने कहा की यूनिवर्सिटी सरकारी मापदंड में कई सालों से NIRF एवं NAAC रैंकिंग में अव्वल रहा है। कॉलेज ने 100 करोड़ स्कॉलरशिप की घोषणा की है। इसमें केएलईईई के मेरिट छात्रों के लिए 35 करोड़, जेईई मेंस में 96 परसेंटाइल छात्रों को 30 करोड़, उससें अधिक पानेवालों को 15 करोड, इंटर विज्ञान के अव्वल छात्रों को 20 करोड़ स्कॉलरशिप प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में झारखंड के रांची में यूनिवर्सिटी खोलने की योजना पर भी विचार हो रहा है।