गम्हरिया
कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर राज्य सरकार ने कई पाबंदियां लगाई हैं। आज इन पाबंदियों को 31 जनवरी तक विस्तार दे दिया गया है, लेकिन इन पाबंदियों के बावजूद कोविड गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। न जमशेदपुर और न ही सरायकेला-खरसांवा जिले में कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है।
लगा मेला, उमड़ी भीड़
गम्हरिया स्थिति घोड़ा बाबा मंदिर के पास आज कुंभकार समाज की ओर से अखंड जात्रा का आयोजन किया गया था। मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ तो बाहर मेला लगा हुआ था। चारों तरफ दुकानें सजी थीं, लोग संक्रमण की परवाह किए बगैर मेले का मजा ले रहे थे। यही नहीं लोग छोटे बच्चों को लेकर भी मेले में पहुंचे हुए थे। उन्हें न तो अपनी और न ही बच्चों की कोई परवाह थी।
मंदिर के पास रोड पर जाम की स्थिति
मंदिर के आस-पास रोड पर मेला के कारण रोड ट्रैफिक पूरी तरह से प्रभावित रही। रोड पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें तक लग गईं। जाम के कारण लोगों को आवाजाही में भी परेशानी हो रही थी,
मंदिर कमेटी बिना मास्क के और स्थानीय थाना रही मूकदर्शक
मंदिर कमेटी के लोग भी संक्रमण को लेकर मूकदर्शक बने थे। कमेटी के लोग खुद ही बिना मास्क के बैठे थे, हालांकि स्थानीय आदित्यपुर थाना को इससे कोई सरोकार हो, ऐसा नजर नहीं आ रहा था।
जाम के कारण कार के नीचे आई बाइक
रोड जाम और भीड़-भाड़ के कारण यातायत काफी प्रभावित हो गया। इस बीच एक बाइक सवार कार के नीचे आ गया। बाइक सवार को काफी चोट भी लगी, लेकिन वहीं पुलिस नहीं पहुंची। बाद में दोनों वाहन चालकों ने आपस में समझौता कर मामले को सलटा लिया।