जमशेदपुर
विश्व हिन्दू परिषद हिन्दू नव वर्ष के मौके पर हिन्दू जागरण मंच के साथ मिलकर नव वर्ष यात्रा निकालेगी। विश्व हिन्दू परिषद के मंत्री चंदन चौबे ने कहा कि हिन्दू जागरण मंच संघ की इकाई है और विश्व हिन्दू परिषद ने यह निर्णय लिया है कि संघ अपने अनुषंगी इकाई हिन्दू जागरण मंच के साथ हरिजन स्कूल मैदान भालूबासा से साकची के सुभाष मैदान तक नव वर्ष यात्रा निकालेगी।
उन्होंने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद की सभी अनुसंगी इकाई हिन्दू जागरण मंच के साथ यात्रा में भाग लेंगी साथ ही शहर के जितने भी हिंदूवादी विचार धारा के लोग हैं उनसभी लोगों से इसमें शामिल होने का आह्वान करती है।
श्री चौबे ने यह भी कहा कि विश्व हिन्दू परिषद किसी भी वैसे संगठन के साथ नहीं खड़ी है जो संघ का आयाम नहीं है। समाज में कुछ लोग परिषद के सदस्यों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं, इसलिए वैसे लोगों से भी हिन्दू जागरण मंच के द्वारा निकाली जा रही शोभा यात्रा में शामिल होकर हिन्दू एकता का परिचय देने का आग्रह किया है।
उक्त अवसर पर हिन्दू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष बलबीर मंडल ने कार्यक्रम को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि नगर सज्जा की जिम्मेदारी सनातन उत्सव समिति, व्यवस्था विभाग की जिम्मेदारी हिन्दू पीठ, सुरक्षा व्यवस्था की जिमेदारी ब्राह्मण युवा शक्ति संघ, विद्युत सज्जा और ध्वनि विस्तारक यंत्र दुर्गा फैन्स क्लब सड़क सुरक्षा की जिम्मेदारी श्रीराम सेना और जमशेदपुर टाइगर क्लब को दी गई है। यात्रा में मेडिकल व्यवस्था के लिये नव भारत सेवा शक्ति को जिम्मेदारी दी गई है। यात्रा में लगभग 10 हजार लोगों से भी ज्यादा हिन्दू भक्त शामिल होंगे, जो ऐतिहासिक होगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिये विशेष व्यवस्था की गई है। शहर में युवाओं के जोश और एकजुटता को देखते हुए झांकी ढोल नगाड़े के साथ साथ ध्वनि यंत्र की व्यवस्था की गई है।
प्रेस वार्ता में विश्व हिन्दू परिषद के मंत्री चन्दन चौबे, प्रचार प्रसार प्रमुख सुभाष चटर्जी, साकची नगर मंत्री चन्दन दास, हिन्दू जागरण मंच के अध्यक्ष बलबीर मंडल, सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह, क्षत्रिय महासभा से दिनेश सिंह, नव भारत सेवा शक्ति से शैलेश सिंह, पप्पू उपाध्याय, वीर सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।