जमशेदपुरः गर्मी शुरू हो गई है। इसे देखते हुए टाटा स्टील और निक्को पार्क के संयुक्त तत्वाधान में वाटर पार्क का उद्घाटन किया गया। यहां छोटे बच्चे हो या बड़े, बुजुर्ग सभी पानी में अटखेलियां करते नजर आएंगे। यह शहर का इकलौता वाटर पार्क है, जहां स्वच्छ जल में लोग इस गर्मी से राहत प्राप्त कर सकेंगे।
इसका विधिवत्त उद्घाटन टाटा स्टील के वाइस चेयरमैन चाणक्य चौधरी ने किया। इस मौके पर निक्को पार्क यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडे भी मौजूद रहे। इस मौके कर चाणक्य चौधरी ने कहा कि 23 वर्ष पूर्व निक्को पार्क का शुरुआत हुई थी। तब से प्रबंधन कुछ नया करने का प्रयास में रहता है। इसी कड़ी में इस वर्ष वाटर पार्क की शुरुआत की गई है। मई महीने में गर्मी की छुट्टी होने वाली है। गर्मी के छुट्टी से पहले वाटर पार्क की शुरुआत होने से बच्चों की मस्ती का एक नया स्थल तैयार हो गया है।