जमशेदपुर
बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के अंतर्गत पिछले 1 वर्ष से बागबेड़ा कॉलोनी कुंवर सिंह मैदान रोड नंबर 3 स्थित ब्लॉक संख्या 92/02/01 से 99/ 02 /04 तक पूरे 28 घरों में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। इसे लेकर बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत के उप मुखिया सुनील गुप्ता ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता जेसन होरो को एक मांग पत्र सौंप इस दिशा में पहल करने की मांग की है।
सौपे गए मांग पत्र में कहा गया है कि बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के अंतर्गत बागबेड़ा कॉलोनी के 1140 घरों में पानी सप्लाई के लिए नई पाइप लाइन बिछाकर जल संयोजन कर पानी सप्लाई की जा रही है। मगर पिछले 1 वर्षों से पाइप मरम्मत के अभाव में और अन्य कारणों से बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी कुंवर सिंह मैदान के रोड नंबर 3 स्थित 28 घरों में पानी 1 वर्ष से अधिक समय से नहीं आ रहा है। इसके अलावे लगभग 28 घरों में लोगों को बाहर से पानी लाना पड़ रहा है। सभी घरों के लोग जल कर का भी भुगतान कर रहे हैं। इसके बावजूद अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। जबकि गर्मी का मौसम भी आ रहा है।
कार्यपालक अभियंता जेसन होरो ने सारी बातों को सुनने के बाद विभाग से तकनीकी मिस्त्री को भेजकर पानी नहीं आने के कारण की जानकारी हासिल करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जल्द ही तकनीकी खराबी को दुरुस्त कर दी जाएगी। उन्होंने इसके लिए संबंधित मुखिया को पत्राचार करने की भी बात कही है, ताकि इस समस्या का समाधान हो सके।
विदित हो कि इसके पूर्व कुंवर सिंह मैदान के स्थानीय लोग उप मुखिया सुनील गुप्ता से पिछले 1 वर्षों से सप्लाई वाला पानी नहीं आने की शिकायत की थी। उप मुखिया सुनील गुप्ता ने उनके शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 28 लोगों का हस्ताक्षर युक्त पत्र कार्यपालक अभियंता को सौंपा गया है।
दूसरी ओर बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के अंतर्गत पूरे बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में जुस्को से पानी संचालित करने को लेकर जुस्को कार्यालय में जुस्को के एग्जीक्यूटिव इंचार्ज आर के सिंह एवं झामुमो जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू, बागबेड़ा इकाई अध्यक्ष अजीत सिन्हा, बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंह एवं बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत के उप मुखिया सुनील गुप्ता के साथ तीसरी वार्ता हुई।
वार्ता के दौरान आरके सिंह को विस्तृत रूप से बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना की जानकारी दी गई। कैप्टन धनंजय मिश्रा के पास से आर के सिंह के पास संबंधित कागजात पहुंचने पर अध्ययन करने के उपरांत उन्होंने बताया कि होली के पहले बिष्टुपुर फिल्टर पंप हाउस एवं बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के पूरे आवासीय क्षेत्र का अपनी टीम के साथ स्वयं निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के पश्चात टिस्को के वरीय पदाधिकारी से अनुमति लेकर उन्होंने कार्य को आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया।
गौरतलब है कि पूर्व में दो बार जुस्को कार्यालय में कैप्टन धनंजय मिश्रा के साथ द्विपक्षीय वार्ता हो चुकी है। बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के 800 लोगों का हस्ताक्षरयुक्त पत्र पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर, पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार, पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त, हाउसिंग बोर्ड पीएचडी विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं जुस्को के कैप्टन धनंजय मिश्रा को दिया जा चुका है। इस संबंध में रांची स्थित हाउसिंग बोर्ड अनापत्ति प्रमाण पत्र देने के लिए तैयार है, वहीं राज्य सरकार भी खर्च वहन करने के लिए तैयार है। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधीक्षण अभियंता शिशिर सोरेन इस कार्य के लिए जुस्को से मंतव्य जानने के लिए पत्राचार कर चुके हैं।