Mohit Kumar
दुमका : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर का बताया जा रहा है। वीडियो कहां का है और कब का है, इसका कोई जिक्र इसमें नहीं है। इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि भी हम नहीं करते हैं।
वायरल वीडियो में देवेंद्र कुंवर बीच सभा में किसी मामले की पंचायती करते नजर आ रहे हैं। उसी दौरान एक व्यक्ति को जलील करते हुए पहले कान पकड़वा कर उठक बैठक करवाते हैं। उठक बैठक करवाने के बाद ज़मीन पर थुकवा कर चटवाने का भी दृश्य नजर आ रहा है। उसके बाद देवेंद्र कुंवर उसे लात से मारते हैं। गाली-गलौज भी करते हैं। इस दौरान घटनाक्रम की वीडियो भी बनाई जाती है।
अब अगर यह वीडियो सत्य है, तो मामले में कार्रवाई तो होनी ही चाहिए, लेकिन अगर किसी ने इस वीडियो को गलत तरीके से बनाया है, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। लोगों का कहना है कि पुलिस को मामले के सत्यता की जांच कर कार्रवाई करनी चाहिए।