विधायक सरयू राय ने उठाए सवाल
- मैं डीएनए टेस्ट कराने को तैयार, लेकिन आरोप साबित नहीं हुआ तो क्या करेंगे बन्ना गुप्ता, यह भी बता दें
- बन्ना गुप्ता को अभियुक्त मानकर बयान ले पुलिस, यह मामला ऐसे ही नहीं छूटने वाला
- उस मूड में उस रात किसको आने का निमंत्रण दे रहे थे बन्ना गुप्ता
जमशेदपुरः झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के अश्लील वीडियो प्रकरण में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के कूदने के बाद अब कांग्रेसी उन्हें घेरने लगे हैं। एक दिन पहले कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने रामार्चा पूजा के दौरान सरयू के साथ बैठने वाली महिला को जोड़ सवाला उठाया तो एक दिन बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी रांची में पत्रकारों से बात करते हुए यही बातें कहीं। अब विधायक सरयू राय ने भी उन्हें जवाब दिया है। श्री राय ने कहा कि उस परिवार से उनका वर्षों पुराना और पारिवारक संबंध हैं और वे साथ रहते हैं। उन्हें पैसों की जरूरत होती है तो अकाउंट में ट्रांसफर कर देते हैं और वे बाद में पैसे वापस भी कर देते हैं।
सरयू राय ने बन्ना गुप्ता और आनंद बिहारी दुबे पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे लोग इस तरह के संबंधों को नहीं समझेंगे। विधायक श्री राय ने कहा कि ये ऐसे मनोरोगी हैं, जिन्हें पुरुष और नारी के बीच के संबंधों में देह का ही संबंध दिखाई देता है। और जब नारी को देखते हैं तो शरीर के ही अंगों को देखते हैं और शरीर ही उनके लिए मुख्य होता है।
श्री राय ने कहा कि वे डीएनए टेस्ट कराने को तैयार हैं। कहा कि बन्ना गुप्ता स्वास्थ्य मंत्री हैं। यहां सिविल सर्जन को भेज दें और वहां भी जांच करवा लें, लेकिन यह जरूर बताएं कि अगर आरोप सही साबित नहीं हुआ तो वे क्या करेंगे। श्री राय ने कहा, मैं कोई कांग्रेस का एनडी तिवारी तो नहीं, जो बुढ़ापा होने तक डीएनए टेस्ट के लिए दौड़ता रहूंगा।
सरयू राय ने कहा कि बन्ना गुप्ता का वीडियो आया तो पता चला कि वीडियो स्क्रीन रिकार्डिंग है और उसमें कॉम्प्रमाइज नहीं होता। अब सवाल यह भी है कि बन्ना उस मूड में किसको आने का निमंत्रण दे रहे थे, महिला ने कहा कल नहीं 22 को आउंगी और वे मोबाइल को दूर ले जाने को कह रहे थे, ताकि उसका शरीर पूरा दिखाई पड़े। श्री राय ने कहा कि बन्ना गुप्ता किससे बात कर रहे थे, पहले तो यह साफ होना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक महिला बोली वह मैं नहीं, दूसरी बोली मेरी है, पति से बात कर रही थी। श्री राय ने कहा कि हो सकता है कि पति के दूर रहने पर वे इसी तरह बात करती हों, लेकिन जिस फोन से बात हुई है, उसकी जांच होनी चाहिए। पुलिस यह भी जांच करें कि बन्ना गुप्ता और महिला किससे बात कर रही है।
पुलिस मामले को दबा देने के लिए काम न करें। पुलिस को बन्ना गुप्ता को अभियुक्त मानकर उनका बयान लेना चाहिए। इस तरह की बातें साइबर एक्ट में कार्रवाई का आधार भी बनती है। श्री राय ने कहा कि हम पुलिस पर जांच करने का दबाव बनाएंगे। जांच भी मुरारी लाल मीणा और अनिल पाल्टा जैसे अधिकारी के सुपरविजन में होनी चाहिए। श्री राय ने कहा कि यह मामला ऐसे नहीं छुटेगा पुलिस को भी यह समझना होगा।