जमशेदपुर के स्टेट माइल रोड के एक क्षेत्र के अंतिम छोर पर बीती रात टाटा स्टील के द्वारा पानी का पाइप बिछाने के लिए बिना नोटिस के सड़क को ब्लॉक कर दिया गया। ऐसे में सवेरे अचानक ड्यूटी आने जाने वाले जब कदमा गोल चक्कर से पहले पहुंचे तो अचानक सड़क अवरुद्ध देख काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं कदमा से साकची की ओर जाने वाले भारी वाहनों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कारण यह था कि रात 12 बजे तक इस सड़क पर पूर्ण रूप से आवाजाही हो रही थी।
ऐसे में जब ड्यूटी जाने वाले लोग सुबह 5 बजे इस सड़क से आने जाने का प्रयास किया तो सड़क अवरुद्ध देख वापस लौट कर दूसरे रास्ते से जाने के लिए मजबूर हो गए। ऐसे में कुछ लोगों का यह कहना था कि सड़क अवरुद्ध होने की जानकारी नहीं होने से अब उन्हें दूसरे रास्ते से जाना पड़ेगा। ऐसे में ऑफिस सही समय पर नहीं पहुंच पाएंगे
वैसे अवरुद्ध सड़क स्थल पर किसी प्रकार का नोटिस भी नहीं लगाया गया है कि यह सड़क कितने दिनों के लिए बाधित रहेगी, ताकि लोगो को सही जानकारी मिल सके और उन्हें ज्यादा परेशानियों का सामना न करना पड़े।