जमशेदपुरः टाटानगर रेलवे स्टेशन के पास सलगझुडी स्टेशन में ट्रेन पर चढ़ने के दौरान एक महिला गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बारे में घायल महिला रूपाली हांसदा के बहनोई लरूक बास्के ने बताया कि वे चाकुलिया प्रखंड के श्यामसुंदरपुर थान्तर्गत कालाझुडी के रहने वाले हैं। रूपाली मूलतः धालभूमगढ़ की रहने वाली है। इसका एक बच्चा है। पति द्वारा छोड़ दिए जाने के कारण वह उसके परिवार के साथ ही रहती है।
सुबह 9 बजे वह अपना घर धालभूमगढ़ जाने के लिए टाटा खड़गपुर ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रही थी। इसी बीच ट्रेन खुल जाने के कारण वह सीढ़ी से फिसल कर गिर गयी। दुर्घटना में उसका एक पैर कट गया। इधर घटना के बाद तत्काल ट्रेन को रोका गया और उसे ट्रेन और पटरी के बीच से निकलकर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।