जमशेदपुर : भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) यंग इंडियंस के द्वारा मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम जिला पुलिस को एक समारोह आयोजित कर 100 रोड सेफ्टी किट एवं 10 स्ट्रेचर प्रदान किए गए. बिष्टुपुर थाना परिसर स्थित काफ्रेंस हॉल में आयोजित समारोह में एसएसपी प्रभात कुमार एवं डीएसपी ट्रैफिक कमल किशोर मौजूद थे. इन फस्र्ट एड किट का उपयोग सड़क दुर्घटना के बाद घायलों के प्राथमिक उपचार एवं उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाने में किया जाएगा.
समारोह को संबोधित करते हुए एसएसपी प्रभात कुमार ने यंग इंडियंस के द्वारा सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यो की प्रशंसा की. विशेषकर यंग इंडियंस द्वारा स्कूलों में छात्रों को सड़क यातायात के प्रति जागरुकता के लिए चलाए जा रहे छोटा कॉप कार्यक्रम की सराहना की. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर पुलिस यंग इंडियंस के साथ मिल कर सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम पर कार्य करेगी. एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि किसी भी दुर्घटना के बाद का पहला घंटा गोल्डन ऑवर होता है. इस घंटे में घायल को उचित सहायता मिल जाए तो जान बचायी जा सकती है. उन्होंने कहा कि जिले में प्रत्येक माह 28 से 30 दुर्घटना रिकॉर्ड की जाती है जिसमें 20 दुर्घटनाएं जानलेवा होती हैं. इन दुर्घटनाओं में 70 प्रतिशत युवा प्रभावित होते हैं. यंग इंडियंस की ये पहल गोल्डन ऑवर के दौरान लोगों की जान बचाने में अहम साबित होगी. एसएसपी ने बताया कि इन उपकरणों का उपयोग हाईवे पेट्रोलिंग और हाइवे से सटे थानों में किया जाएगा. ये किट्स पेट्रोलिंग वैन में भी मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि बीते दिनों ही टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से जिला पुलिस के 150 जवानों को प्राथमिक उपचार की ट्रेनिंग भी दी गई थी. यह किट उन्हीं जवानों को सौंपा जाएगा ताकि सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की जान बचाई जा सके.
इस मौके पर यंग इंडियंस के फरिश्ते प्रोग्राम और छोटा कॉप रिपोर्ट कार्ड प्रोग्राम को लांच किया गया. मौके पर मौजूद यंग इंडियंस टीम की मानसी अग्रवाल ने बताया कि हमारी टीम की ओर से कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को सड़क दुर्घटना से बचने के टिप्स भी दिए जा रहे हैं ताकि वे जब भी अपने परिजनों के साथ बाहर निकले और परिजनों द्वारा यातायात नियमों का उल्लघंन किया जाए तो बच्चे उन्हें इस बारे में आगाह कर सकें. संस्था के मृदुल गोयल एवं आकाश आनंद ने बताया कि यंग इंडियंस द्वारा फरिश्ते प्रोग्राम के तहत लोगों को सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद को लेकर गुड समेरिटन लॉ के बावत को जानकारी दे रहा है. समारोह में जमशेदपुर के एसएसपी प्रभात कुमार के अलावा ट्रैफिक डीएसपी कमल किशोर, बिष्टुपुर थाना प्रभारी अंजनि कुमार एवं जमशेदपुर पुलिस के कई अधिकारी मौजूद थे. इस मौके पर यंग इंडियंस की मानसी अग्रवाल, आकाश आनंद, मृदुल गोयल, उमंग अग्रवाल, अंकित काउंटिया, रश्मि काउंटिया, भाविन गांधी, उमंग रणपरा, बरखा केडिया, निधि अग्रवाल, बीजल मेहता एवं नेहा अग्रवाल मौजूद थी.