जमशेदपुरः स्किल डेवलपमेंट को लेकर अब निजी संस्थाएं भी आगे आने लगी हैं। इसी कड़ी में पहली बार झार रोजगार की शुरुआत हो रही है। साकची स्थित ताज बिल्डिंग में आज जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के विधायक सरयु राय ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया।
इस दौरान संस्था के निदेशक के अलावे काफी संख्या में शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस मौके पर विधायक ने कहा कि वैसे तो योजना के तहत सरकार स्किल डेवलपमेंट के तहत युवाओं को रोजगार उपलब्ध करा रही है, लेकिन उसमें भी क्षेत्रीय संस्था की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में युवाओं में झार रोजगार एक अहम भूमिका निभाएगी, जो प्लेसमेंट के मामले में एक बेहतर फ्लेटफॉर्म है।
निदेशक अविजित पॉल ने बताया कि युवाओं को स्किल के अनुसार अलग-अलग सेक्टर में रोजगार उपलब्ध कराई जाएगी। जिनके पास हुनर नहीं है, उन्हें भी ट्रेनिंग देकर रोजगार की व्यवस्था की जाएगी। कहा कि संस्था रिक्रूटमेंट एजेंसी के रूप में कार्य करेगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके।