जमशेदपुर
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI ने सीए (CA) फाइनल परीक्षा (पुराना कोर्स और नया कोर्स) और फाउंडेशन कोर्स के परिणामों की घोषणा कर दी। यह परीक्षा दिसंबर, 2021 को आयोजित की गई थी।
269 विद्यार्थियों ने दी थी परीक्षा
जमशेदपुर शाखा के कोषाध्यक्ष सीए योगेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस परीक्षा में जमशेदपुर केंद्र से कुल 269 छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए, जिसमें 25 छात्रों ने सीए (CA) की परीक्षा पास की और अपने लक्ष्य को प्राप्त किया। कई छात्र इस परीक्षा में अपने पहले समूह और दूसरे समूह के लिए भी उपस्थित थे, जिसमें कुल 69 छात्र उत्तीर्ण हुए। फाउंडेशन पाठ्यक्रम के छात्रों का भी कल उनका परिणाम मिला, जो दिसंबर, 21 में आयोजित किया गया था।
परीक्षा में सफल विद्यार्थी
राहुल केडिया, पीयूष शर्मा, प्रीति मवंडिया, मोहित केवलका, हर्षित विजयवर्गीय, भाविका बंसल, ओंकिता झा, राहुल कुमार छपोलिया, ऋतिका सोंथालिया, श्रेया अग्रवाल, सौरव पाल, नेहा अग्रवाल, उत्कर्ष अग्रवाल, आकाश गुप्ता, रौनक गोयनका, नेहा अग्रवाल, आदर्श रिंगसिया, सिमरन भरतिया, सौरभ दलाल, जसपाल सिंह, स्नेहा अग्रवाल, अभिषेक अभिनंदन, श्वेता कुमारी आदि।
जमशेदपुर शाखा के अध्यक्ष सीए विकास अग्रवाल, सिकासा अध्यक्ष सीए सिद्दार्थ खंडेलवाल, शाखा कोषाध्यक्ष सीए योगेश शर्मा और प्रबंध समिति ने सफल उम्मीदवारों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही इस परीक्षा में असफल विद्यार्थियों को उनको अगले प्रयास के लिए कड़ी मेहनत कर सफलता प्राप्त करने के लिए उत्साह प्रदान किया।