K. Durga Rao
कांड्रा : जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आते जा रहा है, चुनावी सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं। सिंहभूम संसदीय सीट से इंडिया गठबंधन झामुमो की प्रत्याशी जोबा मांझी से सरायकेला विधानसभा कांग्रेस ग्रामीण प्रभारी कालीपद सोरेन ने चक्रधरपुर स्थित उनके आवास में मुलाकात कर आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन किया। सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को किन-किन क्षेत्रों में क्या जिम्मेदारी दी जाए, इसपर प्रत्याशी और प्रभारी ने चर्चा की।
जोबा मांझी ने कहा कि इंडिया गठबंधन पूरी ताकत से चुनाव मैदान में उतरा है। हम मिलकर ग्रास रूट में कार्य कर रहे हैं। इसकी सफलता हमें अवश्य मिलेगी। वही प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा और भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है। सरायकेला विधानसभा ग्रामीण प्रभारी कालीपद सोरेन ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने को लेकर अपने कार्य में लग गए हैं।