K. Durga Rao
सरायकेला : सरायकेला थाना अंतर्गत जीवनपुर में शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की पुरुलिया पुलिस ने छापेमारी कर नाबालिग के अपहरण के आरोपी वाहिद को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वाहिद के घर से नाबालिग को भी बरामद किया है। वहीं पुलिस दोनों को न्यायालय में प्रस्तुत कर अपने साथ पुरुलिया ले गई। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी वाहिद पुरुलिया में अपने मामा के घर पर रहता था।
इसी दौरान उसने बस्ती के ही रहने वाली एक 15 वर्षीय नाबालिग का अपहरण किया और अपने साथ सरायकेला के जीवनपुर स्थित अपने घर ले आया। परिजनों ने इस मामले में शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर वाहिद को गिरफ्तार कर लिया।