जमशेदपुरः शहर के अंग्रेजी माध्यम के निजी स्कूलों में बच्चों को फेल करने का सिलसिला जारी है। सबसे ज्यादा बच्चे आईसीएसई बोर्ड वाले स्कूलों में फेल किए जा रहे हैं। जिस स्कूल में बच्चों के फेल होने का मामला सामने आ रहा है, वहां उनकी संख्या दर्जनों में है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर बच्चे फेल हो रहे हैं, शिक्षक?
ज्यादातर स्कूलों में 9वीं और 11वीं क्लास में बच्चों को फेल किया जा रहा है। इस कारण इन बच्चों का भविष्य अंधकारमय होता नजर आ रहा है। इससे पहले राजेंद्र विद्यालय, डीबीएमएस सहित अन्य स्कूलों में भी सैकड़ों बच्चों को फेल किया जा चुका है। ताजा मामला टेल्को स्थित हिल टॉप स्कूल का है। यहां 9वीं और 11वीं कक्षा के 40 बच्चों फेल हो गए हैं।
इस मामले में आज बच्चे अपने अभिभावकों के साथ उपायुक्त कार्यालय पहुंचे। अभिभावकों ने बच्चों को प्रमोट करने की मांग की। फेल हुए बच्चों ने बताया की स्कूल में 6 महीने में 6 बार शिक्षक बदले गए। इसमें 2 महीने शिक्षक के अभाव में क्लास भी नहीं ली गई। ऐसे में रिजल्ट खराब होने के जिम्मेदार स्कूल प्रबंधन और शिक्षक हैं, ऐसे में बच्चों को फेल क्यों किया गया।